शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

गिरावट थमी, सेंसेक्स 82 अंक चढ़ा

गिरावट थमी, सेंसेक्स 82 अंक चढ़ा -
FILE
सरकार की ओर से जनरल एंटी एवायंड रूल (गार) को अगले वर्ष तक टालने की खबरों से उत्साहित निवेशकों की लिवाली से शेयर बाजार शुरुआती गिरावट से उबरकर तेजी पर बंद हुए। सीजी, पॉवर, धातु, सीडी, ऑटो, बैंकिंग, रियलटी और पीएसयू वर्ग के शेयरों में खरीद से बाजार को सहारा मिला जबकि एफएमसीजी, तेल एंव गैस, आईटी, एचसी और टेक वर्ग में बिकवाली से यह दबाव में रहे।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 82 अंक ऊपर 16912.71 अकं पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27 अंक ऊपर 5114.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को संसद में कहा कि गार को अगले वर्ष एक अप्रैल से लागू किया जाएगा। हालांकि सरकार ने पहले इसे पिछली तारीख से लागू करने का प्रस्ताव रखा था। बाजार में विदेशी पूंजी का प्रवाह बढ़ाकर रुपए पर आ रहे दबाव को कम करने के लिए सरकार ने आज गार पर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए इसे एक वर्ष के लिए टालने का फैसला सुनाया। इसे पिछली तारीख से लागू करने के पीछे सरकारी मंशा यह थी कि मॉरिशस के जरिए देश में अवैध तरीके से पहुंचने वाले पैसे को कर के दायरे में लाया जा सके।

बाजार के खुलने और बंद होने के बीच सूचकांकों में खासा उतार-चढ़ाव दिखाई दिया। दो सौ अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 16620.44 अंक पर खुला सेंसेक्स बीच सत्र में 16944.13 अकं के ऊपर और 16513.77 अकं के नीचे में रहकर आखिर में पिछले कारोबारी सप्ताह के 16831.08 अंक की तुलना में 81.83 अंक ऊपर 16912.71 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी 79 अंक नीचे 5017.80 अकं पर खुलने के बाद बीच सत्र में 5124.75 अंक के ऊपर और 4988 अंक के नीचे तक उतरकर आखिर में पिछले कारोबारी सप्ताह के 5086.85 अंक की तुलना में 27.30 अंक ऊपर 5114.15 अंक पर रहा। बीएसई का मिडकैप 31.78 अंक ऊपर 6132.58 अंक पर और स्मालकैप 20.09 अंक ऊपर 6608.35 अंक पर रहा।

फ्रांस में राष्ट्रपति पद चुनाव में जीते सोशलिस्ट पार्टी के नेता फ्रांस्वा अलोंद ने कहा कि यूरोप को कर्ज संकट से उबारने के लिए फ्रांस की पिछली सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की समीक्षा होगी। इस खबर ने यूरोपीय बाजारों पर दबाव बनाया, जिससे यह दो-तीन फीसदी कमजोर हुए। एशियाई बाजारों में भी गिरावट रही। अमेरिकी बाजार कमजोरी पर कारोबार करते दिखे।

हालांकि घरेलू स्तर पर भी बाजार को मजबूती देने वाले कारण नदारद थे, लेकिन सरकार की ओर से गार को एक वर्ष के लिए टाले जाने की घोषणा ने इसमें जान फूंकी।

सेंसेक्स में भेल, एलएंडटी, डीएलएफ, जिंदल स्टील, मारुति, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और टाटा पॉवर डेढ़ से छह फीसदी लाभ में रहे। स्टरलाइट, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, ओएनजीसी, एचडीएफसी, सिप्ला, महिन्द्रा और हिंडाल्को ने भी आधे से एक फीसदी का मुनाफा कमाया। (वार्ता)