शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :लंदन (भाषा) , मंगलवार, 2 सितम्बर 2008 (21:50 IST)

कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट

कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट -
गुस्ताव तूफान से तेल इकाइयों को नुकसान नहीं होने का सकारात्मक असर तेल बाजार की कीमतों पर देखने को मिला, जहाँ वे मंगलवार को चार माह के निचले स्तर 105 डॉलर प्रति बैरल तक टूट गई।

न्यूयॉर्क के मुख्य सौदे लाइट स्वीट क्रूड की अक्टूबर सौदे का भाव 10 डॉलर टूटकर 105.46 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गया।

सोमवार को अमेरिका में अवकाश के कारण वित्तीय बाजार बंद थे। ब्रेंट नार्थ सी कच्चे तेल के अक्टूबर सौदे के भाव 2.07 डॉलर की गिरावट के साथ 107.34 डॉलर प्रति बैरल रहे।