शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 8 नवंबर 2011 (18:06 IST)

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स स्थिर

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स स्थिर -
महंगाई तथा यूरो क्षेत्र के ऋण संकट के गहराने से बंबई शेयर बाजार में मंगलवार को काफी उतार-चढ़ाव रहा और सेंसेक्स लगभग स्थिर यानी 6.92 अंक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 17,632.23 अंक पर ऊंचा खुलने के बाद एक समय 17,455.22 अंक के निचले स्तर पर चला गया। कारोबार के अंतिम घंटे में लिवाली से अंत में सेंसेक्स 6.92 अंक की मामूली बढ़त के साथ 17,569.53 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में 17 के शेयर हानि के साथ बंद हुए।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 5.15 अंक की मामूली बढ़त के साथ 5,289.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 5,252 से 5,304.25 अंक के दायरे में रहा। मजबूत शुरुआत के बावजूद रीयल्टी, स्वास्थ्य सेवा, वाहन, धातु और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स का लाभ सिमट गया।

सेंसेक्स में सबसे ज्यादा भारांश रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 881.85 रुपए पर पहुंच गया। इसी तरह इंफोसिस का शेयर 0.36 फीसदी चढ़कर 2,839.15 रुपए पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक, टीसीएस, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, भेल और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी रही।

विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में टिकाऊ उपभोक्ता सामान, तेल एवं गैस, बिजली, पूजीगत सामान और बैंक मजबूत रहे। (भाषा)