गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , सोमवार, 30 अप्रैल 2012 (17:01 IST)

आईटी शेयर चमके, सेंसेक्स 131 अंक चढ़ा

आईटी शेयर चमके, सेंसेक्स 131 अंक चढ़ा -
FILE
बंबई शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला सोमवार को लगातार तीसरे दिन जारी रहा और रुपए में कमजोरी के बीच आईटी शेयरों में विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली से 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 131 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा वृद्धि की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए मौद्रिक नीति को नरम किए जाने की उम्मीद में भी बाजार धारणा मजबूत हुई।

पिछले दो सत्रों में 57 अंक चढ़ने वाला सेंसेक्स आज 131.47 अंक या 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17118.81 अंक पर पहुंच गया। इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के शेयरों में अच्छी बढ़त देखी गई। इनके शेयरों में 2.75 से 3.5 प्रतिशत की बढ़त रही।

इसी के अनुरूप नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 39.15 अंक या 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5248.15 अंक पर पहुंच गया।

ब्रोकरों ने कहा कि रुपए के कमजोर पड़ने से आईटी शेयरों को फायदा हुआ। आईटी शेयरों के के बूते ही बाजार में तेजी आई। उन्होंने कहा कि यूरोपीय बाजारों की बढ़त के साथ शुरुआत और स्पेन की अर्थव्यवस्था में अनुमान से कम की गिरावट से भी घरेलू बाजार में धारणा मजबूत हुई।

टीसीएस का शेयर जहां 3.5 प्रतिशत चढ़ा, वहीं जिंदल स्टील में 3.41 प्रतिशत, इन्फोसिस में 2.75 प्रतिशत, डीएलएफ में 2.61 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.72 प्रतिशत की तेजी आई। बैंकिंग शेयरों में भी लाभ रहा। आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 1.44 प्रतिशत चढ़ा, जबकि भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। (भाषा)