गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. पर्यटन
  4. »
  5. सागर किनारे
Written By WD

सागर किनारे जाते समय ध्यान रखें-

सागर किनारे जाते समय ध्यान रखें- -
गीली मिट्टी की भीनी-भीनी खुशबू...मीठी हवा के झोंके और साफ पानी का नजारा..जहाँ तक जाओ वहाँ तक हरियाली...इस खूबसूरत नजारे का नाम है सागर के किनारे की सैर । लेकिन इसी सागर के किनारे मस्ती करते हुए यदि आप कोई असावधानी करें तो आपाका सुहाना सफर भयावह मंजर में बदल सकता है।

हर साल कई पर्यटकों की डूब कर मौत होती है। इसलिए सागर की सैर करते समय हमारी कुछ हिदायतें याद रखें। जिससे आपके सफर में चार चांद लग जाएँ।

खूबसूरत बीच पर घूमते हुए यदि जलक्रीडा की इच्छा हुई और आपको लगा आपके पास सही कपड़े नहीं है तो .....मन मनोसकर रह जाएंगे। इसलिए अच्छा है कि आप अपने व्यक्तिव के अनुसार बीच वियर हमेशा अपने साथ रखें
सागर किनारे रेत पर लेटकर सनबाथ लेने का मजा ही कुछ और है। लेकिन मौजमस्ती के बीच अपनी नाजुक त्वचा को खराब मत होने दीजिए। धूप से बचाव के लिए बेहतरीन एसपीएफ की सनसक्रीम हमेशा साथ रखें..और उपयोग करें
यदि आपको किसी तरह की एलर्जी हैं तो डाक्टर से उपाय और दवाई पूछकर जाएँ। इससे आप और आपका परिवार सागर तट का भरपूर लुफ्त ले सकेगें। यदि वहाँ जाने के बाद किसी तरह की एलर्जी हो तो स्थानीय डाक्टर को जरूर दिखाएँ थोड़ी सी लापरवाही कभी-कभी बेहद महंगी पड़ जाती है।

फस्ट एड बाक्स हमेशा तैयार रखें यह आपको विपरीत स्थति में काफी मददगार होगा। इस बाक्स में एनटीसेप्टिक क्रीम, डिटाल, पैरिसिटामॉल आदि रखना न भूलें। छोटे बच्चे या बुजुर्ग साथ में हो तो अनकी छोटी-बड़ी परेशानियों से जुड़ी दवाईयाँ साथ जरूर रखें।

छाता हमेशा साथ रखें। सागर किनारे के मौसम का अंदाज कभी भी बदल सकता है।अब यदि झमाझम बारिश भी होने लगी तो फिकर नॉट। आपका मजा दोगुना हो जाएगा
सागर किनारे डूब के कई हादसे होते हैं इससे बचने के लिए पहले से ही सतर्क होना बेहद जरूरी है। हो सके तो लाइफ जैकेट अन्यथा टायर ट्यूब हमेशा अपने साथ ले जाएँ
यदि अच्छे तैराक न हो तो गहरे पानी में जाने से बचें। बच्चे साथ हो तो खास सावधानी रखें। मौज-मस्ती के बीच बच्चों पर लगातार नजर रखें। कई बार छोटी लहरों के बीच एकाएक बड़ी लहर आ जाती हैं जिसके कारण कई हादसे होते हैं
लाइफ गार्ड की चेतावनी और सलाह को अनसुना करने की गलती न करें। वो जो कुछ भी कहेगा, समझाएगा वो आपके सैर को मजेदार बनाने में सहायक होगा।

वॉटर स्पोर्टस का आनंद लेने से पहले आवश्यक जानकारी और सुरक्षात्मक उपाय पूछें और उन पर अमल करें। लेकिन डर कर इनसे बचें नहीं यह रोमांचकारी अनुभव आपको जीवन भर याद रहेगा।

हल्के-फुल्के स्नैक अपने साथ रखें। गरम भुट्टे, नारियल पानी, भुनी हुई मूंगफली, नट्स और यदि आप मांसहारि हैं तो भुने केकड़े, सीपियाँ आदि जरूर खाएँ। गरम रेत में भुनने के बाद इनका स्वाद दोगुना हो जाता है।

इन सावधानियों का ध्यान रखें और सागर किनारे की हरियाली और पानी का भरपूर लुफ्त उठाएँ
आपकी यात्रा शुभ हो ......