गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. रोमांस
  4. »
  5. इजहार-ए-इश्क
Written By WD

मुझसे दोस्ती करोगे....?

मुझसे दोस्ती करोगे....? -
जीवन की इस आपाधापी में, भीड़भाड़ में कभी न कभी, कहीं न कहीं, कोई एक शख्स ऐसा मिल जाता है, जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं, दोस्ती करना चाहते हैं और चाहते हैं कि वह भी आपके बारे में वैसा ही सोचे और महसूस करे, जैसा आप उसके बारे में सोचते हैं और महसूस करते हैं....!

अपने दिल की बात उसके सामने कैसे रखें यह एक सबसे बड़ी समस्या है। तो आइए हम आपकी थोड़ी सहायता किए देते हैं :

यदि वह शख्स आपके कॉलेज या यूनिवर्सिटी का है तो आपके लिए उसके सामने अपने दिल का हाल सुनाने का सबसे अच्छा स्थान लाइब्रेरी या कैंटीन हो सकता है। यदि आप एक-दूसरे को जानते हैं तो अपनी बातचीत की शुरुआत हालचाल पूछने और पढ़ाई की बातों से कीजिए और यदि आप दोनों एक-दूसरे से वाकिफ नहीं हैं तो कोई बात नहीं!

कैंटीन हो या लाइब्रेरी अपने बैठने के लिए ऐसे स्थान का चयन करें कि आपकी नजर उस पर सीधी पड़े और वह भी आपको बगैर किसी रुकावट के देख सके। ऐसे में नजरें मिलने की स्थिति में हौले से मुस्कुराना ही काफी होगा। और यदि फिर से नजरें मिलें तो कुछ देर तक उसकी आँखों में देखें और धीरे से नजरें चुरा लें। यदि उसकी आपमें रुचि है तो वह जरूर आपकी ओर अपनी दोस्ती का हाथ बढ़ाएगा।

यदि आप पुरुष हैं तो भी ऐसा ही करें लेकिन इस बात का ध्यान जरूर रखें कि वह आपमें रुचि ले रही है या नहीं अन्यथा लेने के देने पड़ जाएँगे।

यदि वह शख्स आपके फ्रेंड सर्कल या सोश्यल ग्रुप में है या फिर ऐसी जगह पर आपको मिला है, जहां आप दो-तीन घंटे बिताने वाले हैं तो उसे आकर्षित करने के लिए आप फिल्मी हथकंडे अपना सकते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि ये हथकंडे उसे आहत करने वाले न हों और बनावटी न लगें। इसके लिए यदि आप लड़की हैं तो अपनी अदाओं से उसे अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास करें। याद रखें आपका व्यवहार शालीन तथा नम्र हो। पुरुष इसके लिए अपनी छुपी प्रतिभा के माध्यम से अपनी छवि बना सकते हैं।

किसी सामाजिक संस्था का सदस्य होने की स्थिति में संस्था के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, ऐसे में आपकी अलग पहचान स्थापित होगी, जो आपको उसके करीब ले जाने में मददगार साबित होगी।

कॉलेज की पिकनिक या डिस्को ऐसे स्थल हैं, जहाँ आप उससे किसी न किसी तरह से बात कर सकते हैं या अपनी अदाओं से उसे अपने पर फिदा होने के लिए मजबूर कर सकते हैं। ऐसे स्थलों पर जाने से पहले इस बात का पता करें कि वह जाने के लिए तैयार है या नहीं! इसके बाद तैयारी कीजिए कि आप किस तरह से उसकी नजरों में आ पाएँगे। इस काम के लिए सबसे पहले आपको अपने ड्रेसअप पर ध्यान देना होगा।

पिकनिक पर जब अंताक्षरी आदि का दौर चल रहा हो तो हमेशा उसकी विरोधी पार्टी में शामिल हों, ऐसे में आप अपने दिल की बात गानों की शक्ल में उसके सामने रख सकते हैं। पिकनिक स्थल पर कोई ऐसी जगह ढूँढें, जहाँ आप उससे अकेले मिल सकें और हाले-दिल बयां कर सकें।

और यदि वो डिस्को में मिल रहे हों तो क्या बात है...? यहाँ आप अपनी डांस स्टेप्स के जरिए उसे इम्प्रेस कर सकते हैं। इसके अलावा आप डिस्को के डीजे से कहकर बॉल डांस या कोई और ऐसा म्यूजिक बजवा सकते हैं, जिसमें कपल की जरूरत हो। ऐसा करके आप उसे अपने करीब ला सकते हैं।

आपके सपनों का शहजादा या शहजादी आपको ऐसी जगह पर भी मिल सकता है, जहां आप अपने दिन का ज्यादातर हिस्सा व्यतीत करते हैं। ऐसी जगह आपका इंस्टीट्यूट, कोचिंग क्लास या ऑफिस भी हो सकता है। ऐसे में आप किसी न किसी बहाने उससे बात करने का मौका निकाल सकते हैं।

लेकिन इन सभी बातों के लिए एक बात का ध्यान जरूर रखें कि आप जहाँ कहीं भी अपने दिल की बात 'उनसे' कहें, आपका अंदाजे बयां कुछ ऐसा होना चाहिए कि किसी दूसरे को इसका जरा भी संदेह न हो। नहीं तो आपकी बात आगे बढ़ने से पहले ही उसकी कहानी बना दी जाएगी। ऐसे में चाहे-अनचाहे आपके कदम पीछे हटनलगेंगे