गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
  6. ‍‍शिवराजसिंह के बयान पर बवाल
Written By भाषा
Last Modified: भोपाल , शुक्रवार, 6 नवंबर 2009 (22:33 IST)

‍‍शिवराजसिंह के बयान पर बवाल

सब के लिए खुला है मध्यप्रदेश-मुख्‍यमंत्री

CM Shivraj singh Chauhan | ‍‍शिवराजसिंह के बयान पर बवाल
बिहार के लोगों को मध्यप्रदेश में नौकरियाँ नहीं देने संबंधी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के बयान के बाद राजनीतिक हलकों में बवाल मच गया है। हालाँकि मुख्यमंत्री ने इस तरह का बयान देने से इनकार किया है।

मुख्‍यमंत्री चौहान ने कहा कि शुक्रवार को स्पष्ट किया है कि मैंने ऐसा कभी नहीं कहा कि अन्य प्रदेश के नागरिक मध्यप्रदेश में न आएँ। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में बिहार, उत्तरप्रदेश, दक्षिण भारत, पंजाब या किसी भी अंचल के लोग आएँ, उनका स्वागत है। वे ऐसी किसी भी बात का विरोध करते हैं, जो देशवासियों में विभेद पैदा करती हो।

गौरतलब है कि मीडिया में इस तरह के समाचार आ रहे थे कि मुख्यमंत्री ने बिहार के लोगों को मध्यप्रदेश में रोजगार नहीं देने की बात कही थी। मुख्यमंत्री ने सतना में कहा था कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि जिले में उद्योग लगाएँ और नौकरी के लिए बिहार से लोग लाए जाएँ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने यह अवश्य कहा है कि जहाँ कहीं भी उद्योग धंधे या कारखाने लगें वहाँ 50 प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को मिलना चाहिए। कारखानों में जिनकी जमीनें जाती हैं, उनकी पीड़ा दूर की जानी चाहिए। यदि स्थानीय लोग प्रशिक्षित नहीं हैं तो उन्हें प्रशिक्षित किया जाना चाहिए।

उन्होंने दोहराते हुए कहा कि प्रत्येक भारतवासी का मध्यप्रदेश में स्वागत है। उन्होंने कहा- 'हम सब भारत माँ के लाल, भेदभाव का कहाँ सवाल'।

राजनीतिक साजिश : भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं सांसद प्रभात झा ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के सतना में दिए गए बयान को राजनीतिक साजिश के तहत तोड़-मरोड़कर पेश करने और इसे अनाश्यक तूल दिए जाने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस ने निंदा की : कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुरेश पचौरी ने मुख्यमंत्री चौहान के बिहार राज्य के निवासियों के बारे में दिए गए कथित विवादास्पद बयान की निंदा करते हुए कहा कि महत्वपूर्ण संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों को सोच-समझकर बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि चौहान का यह बयान क्षेत्रीयता को बढ़ावा देने वाला है।

कांग्रेस के राष्‍ट्रीय प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि अगर इस तरह का बयान दिया गया है तो यह निंदनीय है। संविधान इस मामले में साफ है कि सभी को यह हक है कि वे कहीं भी जाकर अपना रोजगार कर सकते हैं। (एजेंसियाँ)