शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

हैदराबाद का षड्‍यंत्रकारी धर्मगुरु गिरफ्तार

हैदराबाद का षड्‍यंत्रकारी धर्मगुरु गिरफ्तार -
हैदराबाद के एक धर्मगुरु को पुलिस ने आतंककवादी साजिश से संबंधित एक मामले में उसकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने रविवार को कहा कि कुछ सप्ताह पहले यहाँ गिरफ्तार किए गए एक अन्य धर्मगुरु से हुई पूछताछ के बाद हैदराबाद स्थित व्यक्ति की मामले में कथित भूमिका होने की बात उजागर हुई। इसके बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मियों के एक दल ने प्रदेश की राजधानी में शनिवार को धर्मगुरु अशरफ अली को गिरफ्तार किया।

गुजरात पुलिस इसे आईएसआई साजिश के तहत मामला मानती है और अली पर इस साजिश में शामिल होने का आरोप है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में 2002 में हुए गोधरा दंगों के बाद अहमदाबाद और हैदराबाद के कई युवकों को कथित तौर पर आतंकवादी प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान भेजा गया था और बाद में भारत में हमले किए गए।

अली को अहमदाबाद लाया जा रहा है जहाँ उसकी रिमांड के लिए उसे एक अदालत में पेश किया जाएगा।

शहर के ताहिर अली से क्राइम ब्रांच द्वारा की गई पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। ताहिर की पत्नी ने कथित तौर पर अपने पति पर संदेह जताते हुए पुलिस को सूचित किया कि उसका पति हैदराबाद में कुछ राष्ट्र विरोधी तत्वों के संपर्क में है।