शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , सोमवार, 30 अगस्त 2010 (23:37 IST)

हाईकोर्ट ने कसाब की सुनवाई टाली

हाईकोर्ट ने कसाब की सुनवाई टाली -
बंबई उच्च न्यायालय ने 26 नवंबर, 2008 के मुम्बई हमले के मामले में पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब की निचली अदालत से सुनाई गई मौत की सजा पर पुष्टि संबंधी सुनवाई सोमवार को तीन सप्ताह के लिए टाल दी क्योंकि उसके वकीलों ने इस फैसले के खिलाफ अपील दर्ज करने के लिए समय माँगा है।

कसाब के वकीलों- अमीन सोलकर और फरहाना शाह ने कहते हुए समय माँगा कि अपील अभी तैयार ही की जा रही है। उनका कहना था कि निचली अदालत में अभियुक्त की ओर पेश बचाव पक्ष के वकीलों की ओर उन्हें जरूरी सूचनाएँ उपलब्ध कराने में हो रही देरी के कारण अपील तैयार नहीं हो पाई है।

न्यायमूर्ति रंजना देसाई और न्यायमूर्ति आरवी मोरे की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई 20 सितंबर तक टाल दी। कसाब के वकीलों ने आश्वासन दिया कि अगली सुनवाई के दिन 20 सितंबर के पहले वे अपील दर्ज कर देंगे। (भाषा)