शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By WD
Last Modified: लखनऊ (निप्र) , मंगलवार, 8 अप्रैल 2008 (20:11 IST)

सेना आयुध कोर का स्थापना दिवस मना

सेना आयुध कोर का स्थापना दिवस मना -
WDWD
सेना आयुध कोर (एओसी) का 233वाँ स्थापना दिवस मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लखनऊ छावनी स्थित मध्य कमान मुख्यालय के टी-हॉल में कमान के स्टाफ अध्यक्ष ले. जनरल गौतम दत्त मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

मध्य कमान के कार्यवाहक एमजी एओजी ब्रिगेडियर सुरिन्दरसिंह सहित सेना आयुध कोर के सेवारत एवं सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों, जूनियर कमीशंड अधिकारियों, जवानों तथा उनके परिवार के सदस्यों को हार्दिक शुभकामानाएँ व्यक्त की हैं।

सेना आयुध कोर के सेवारत एवं सेवानिवृत्त जूनियर कमीशंड अधिकारियों एवं जवानों के लिए छावनी स्थित मध्य कमान स्टेशनरी डिपो मे चाय-पान का भी आयोजन किया गया। यह कोर भारतीय सेना में प्रमुख स्थान रखती है और युद्ध के समय जरूरी साजो-सामान मुहैया कराने में इसकी महत्वूर्ण भूमिका है।