शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

सरकारी नौकरियों के बदले मुआवजा

सरकारी नौकरियों के बदले मुआवजा -
जम्मू-कश्मीर सरकार आतंकवाद के शिकार हुए लोगों के परिजनों को सरकारी नौकरियों के बदले चार लाख रुपए का मुआवजा देगी।

बांदीपुरा के जिलाधिकारी एमएस सूद ने कहा कि आतंकवादी घटनाओं में मारे गए लोगों के परिवारों को सरकारी नौकरियों के बदले चार लाख रुपए दिए जाएँगे

सरकार के फैसले का ब्योरा देते हुए सूद ने कहा कि बांदीपुरा जिले में 64 लोगों के परिजनों को मुआवजा देने के लिए 2.56 करोड़ मुहैया कराए गए हैं।

उन्होंने कहा कि यह मुआवजा उस एक लाख रुपए के अतिरिक्त होगा जो मृतकों के परिजनों को पहले ही दिए जा चुके हैं।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह राशि जम्मू-कश्मीर बैंक में साविध जमा खाते में जमा की जाएगी और उस पर मिलने वाले ब्याज परिजनों को दिए जाएँगे।

अधिकारियों ने कहा कि घाटी में मुआवजे के सैकड़ों मामले लंबित हैं और सरकार पीड़ितों के परिजनों को नौकरी देने में असमर्थ है।