शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

शाहरुख को मिला मराठी फनकारों का समर्थन

शाहरुख को मिला मराठी फनकारों का समर्थन -
आईपीएल में पाकिस्तानी क्रिकेटरों की भागीदारी के पक्ष में बोलकर शिवसेना के कोपभाजन बने शाहरुख खान का समर्थन करते हुए मराठीभाषी फनकारों ने कहा है कि दहशत का माहौल बनाकर मसले का अनावश्यक राजनीतिकरण किया जा रहा है।

शाहरुख के खिलाफ प्रदर्शन पर आमादा शिवसेना ने उनकी आगामी फिल्म ‘माई नेम इज खान’ के प्रदर्शन में अवरोध पैदा करने की धमकी दी है। यही नहीं सिनेमाघरों में फिल्म के पोस्टर भी फाड़े जा रहे हैं।

इसका विरोध करते हुए ऑस्कर के लिए भारत की प्रविष्टि रही मराठी फिल्म ‘श्वास’ के निर्देशक संदीप सावंत ने कहा कि फिल्म पर इस तरह की भड़ास निकालना सरासर गलत है। फिल्म अकेले शाहरुख की नहीं बल्कि इससे निर्देशक से लेकर स्पाट बॉयज तक हजारों लोग जुड़े हैं।

ऐसे में शाहरुख के एक बयान को लेकर उन सभी की मेहनत पर यूँ पानी फेरना ज्यादती है। वहीं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त गीतकार स्वानंद किरकिरे ने कहा कि मुझे लगता है कि इस मसले का पूरी तरह से राजनीतिकरण किया जा रहा है जबकि कला को राजनीति से दूर रखना जरूरी है।

‘लगे रहो मुन्नाभाई’ और ‘थ्री इडियट्स’ फेम इस गीतकार ने कहा कि ऑल इज नॉट वेल। संविधान ने हरेक को अपनी राय जाहिर करने का मौलिक अधिकार दिया है जिसका हनन हो रहा है। दहशत का माहौल बना दिया गया है जो सरासर गलत है।

उन्होंने कहा कि मराठियों के नाम पर इस तरह की राजनीति हो रही है जबकि उन्हें इन मसलों से कोई सरोकार नहीं है। ये राजनीतिक दल जहर घोलने का काम कर रहे हैं।

किरकिरे ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि शाहरुख ने कोई बहुत गलत बात बोली थी। राई का पहाड़ बनाया जा रहा है। वैसे भी मेरा मानना है कि इससे बड़े मसले देश के सामने हैं जिन पर गौर करना ज्यादा जरूरी है। ये सब बेमानी है।

सावंत ने कहा कि मुझे लगता है कि ‘माई नेम इज खान’ की रिलीज में बाधा खड़ी करना बेकार की जिद है। राजनीतिक दलों को एक फिल्म बनाने के पीछे लगी मेहनत का इल्म होना चाहिए। करण जौहर निर्देशित यह महत्वाकांक्षी फिल्म 12 फरवरी को रिलीज हो रही है, जिसमें शाहरुख नौ बरस बाद काजोल के साथ नजर आएँगे। (भाषा)