शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
  6. वरुण पर मुकदमा चलाने को हरी झंडी
Written By वार्ता
Last Modified: लखनऊ (वार्ता) , बुधवार, 1 जुलाई 2009 (20:48 IST)

वरुण पर मुकदमा चलाने को हरी झंडी

Judiciary Department gave permission for case on varun | वरुण पर मुकदमा चलाने को हरी झंडी
भाजपा नेता और पीलीभीत से सांसद वरुण गाँधी पर मुकदमा चलाए जाने के लिए उत्तरप्रदेश के न्याय विभाग ने अनुमति दे दी है।

पीलीभीत के जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को गत 25 जून को पत्र भेजकर वरुण के भड़काऊ भाषण मामले में मुकदमा चलाने की अनुमति माँगी थी। यह अनुमति भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए के तहत माँगी गई थी।

राज्य सरकार ने यह मामला न्याय विभाग को संदर्भित कर दिया था और मामले की संवेदनशीलता तथा उसके राजनीतिक स्वरूप को देखते हुए विशेषज्ञ सलाह माँगी थी।

लगभग एक सप्ताह तक मामले के अध्ययन के बाद न्याय विभाग ने मुकदमा चलाए जाने के लिए हरी झंडी दे दी। एक उच्चपदस्थ सरकारी अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इस मामले पर अंतिम निर्णय शीर्ष स्तर पर लिया जाएगा।

मुकदमा चलाए जाने की अनुमति दिए जाने का तात्पर्य यह है कि पुलिस अब वरुण के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल कर सकेगी।