गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

लालगढ़ में ऑपरेशन जारी रहेगा

लालगढ़ में ऑपरेशन जारी रहेगा -
पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा कि पश्चिमी मिदनापुर जिले में पुलिस और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बलों का माओवादियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

गृह सचिव अध्रेन्दु सेन ने कहा कि माओवादियों के खिलाफ अभियान जल्द समाप्त नहीं होगा। अभियान जारी है। केन्द्र ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि सुरक्षा बलों के पश्चिमी मिदनापुर में बने रहने की जरूरत है।

राज्य सरकार ने झारखंड से भी माओवादियों के खिलाफ अभियान चलाने की अपील की है क्योंकि उनके ठिकाने वहाँ हैं, जहाँ से वे पश्चिम बंगाल में घुसपैठ कर जाते हैं।

इस बीच पीपुल्स कमेटी एगेंस्ट पुलिस एट्रोसिटीज की आदिवासी महिला सदस्यों ने पीराकाटा पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन किया और हाल ही में सुरक्षा बलों द्वारा गिरफ्तार किए गए पीसीपीए के आठ समर्थकों की रिहाई की माँग की।

पुलिस ने बताया कि माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के बाद इन आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने बताया कि पीसीपीए सदस्यों ने लालगढ़, सालबोनी, गोआलतोर, केतवाली, बिनपुर तथा बेलपहाड़ी इलाकों में सड़कों पर जाम भी लगाया। इन इलाकों में संयुक्त बलों ने डेरा डाला हुआ है।