बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By WD

लखनऊ विवि में पढ़ा था लश्कर आतंकी

लखनऊ विवि में पढ़ा था लश्कर आतंकी -
पिछले दिनों नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया संदिग्ध लश्कर-ए-तो‍इबा आतंकी मोहम्मद असलम लखनऊ विश्वविद्यालय का छात्र था। वह महाराष्ट्औरंगाबाद में विस्फोटक पहुँचाने जा रहा था

उसने वर्ष 2002 से 2003 तक नदवातुल उलेमा लखनऊ में अरबी का कोर्स किया तथा यह वहीं पर होस्टल में रहता था। तत्पश्चात वर्ष 2003 से 2005 तक यह लखनऊ विश्वविद्यालय में एमए इन अरेबिक कोर्स में पंजीकृत था एवं इसका स्टूडेंट आईडी नंबर 162393 था।

उल्लेखनीय है कि मो. असलम के पास से दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी पासपोर्ट, जम्मू-कश्मीर का वोटर आईडी कार्ड, विस्फोटक एवं लखनऊ विश्वविद्यालय का परिचय-पत्र बरामद किया था।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार मो. असलम उर्फ सलीम उर्फ कश्मीरी उर्फ यूसुफ पुत्र मो. लतीफ मूलतः जम्मू-कश्मीर की तहसील थाना मंडी जिला राजौरी का रहने वाला है।

एटीएस उत्तरप्रदेश को लखनऊ विश्वविद्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार एमए अरेबिक में कुल 17 छात्र पंजीकृत थे, जिनमें से अधिकांश छात्र उत्तरप्रदेश के ही रहने वाले थे तथा केवल 3 छात्र ऐसे थे, जो जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश व बिहार के निवासी थे। लखनऊ विश्वविद्यालय में अध्ययन के दौरान असलम डालीगंज स्थित आरिफ लॉज में रहता था।

यह वर्ष 2006 में औरंगाबाद में बरामद हथियारों की खेप में गिरफ्तार अभियुक्त आमिर शकील अहमद शेख का भी निकट सहयोगी रहा है।