बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: पटना , गुरुवार, 27 फ़रवरी 2014 (19:48 IST)

रिक्शा चलाते थे लालू प्रसाद यादव...

रिक्शा चलाते थे लालू प्रसाद यादव... -
FILE
पटना। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी से आगे निकलने की कोशिश करते हुए राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद ने दावा किया कि वह चाय बेचने के अलावा अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए रिक्शा भी चलाते थे।

लालू ने कहा कि क्या आप जानते हैं कि वह मंगलवार को राजभवन रिक्शा पर सवार होकर क्यों गए। क्योंकि हमने पटना के मीलर स्कूल में अपने पढ़ाई जारी रखने के लिए रिक्शा भी चलाया है।

अपने 13 विधायकों को बिहार विधान सभा में पृथक समूह के तौर पर अंतरिम तौर पर मान्यता दिए जाने के खिलाफ लालू ने एक रिक्शा पर सवार होकर अपने पैदल मार्च करते हुए विधायकों और पार्टी के अन्य नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल डी वाई पाटिल से मुलाकात की थी।

अगले पन्ने पर... कौन है असली चाय बेचने वाला...


भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी के ट्रेन में चाय बेचने के दावे को गलत ठहराते हुए लालू ने स्वयं को असली चाय बेचने वाला ठहराते हुए कुछ दिनों पूर्व यह खुलासा किया था कि वह बचपन में पटना के वेटनरी कॉलेज इलाके में अपने बढ़े भाई की चाय की दुकान में अपनी पढ़ाई के साथ चाय भी बेचा करते थे। (भाषा)