मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: लखनऊ (भाषा) , मंगलवार, 8 अप्रैल 2008 (22:30 IST)

राहुल का दलित प्रेम ढोंग-मायावती

राहुल का दलित प्रेम ढोंग-मायावती -
उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को पुन: कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी के दलित प्रेम को ढकोसला बताते हुए दोहराया कि 'युवराज' (राहुल) को दलितों से मिलने के बाद दिल्ली में विशेष साबुन से नहलाया जाता है और धूप बत्ती से उनका शुद्धिकरण किया जाता है।

हरदोई और गोंडा में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि कांग्रेस का दलितों के प्रति उमड़ता प्रेम केवल ढकोसला है, यह सिर्फ पार्टी से हट गए दलितों को पुन: कांग्रेस में किसी प्रकार वापस लाने की कवायद है।

उन्होंने कल और आज भी कई चुनाव सभाओं में राहुल गाँधी को युवराज की संज्ञा देते हुए कहा कि सूत्रों से मुझे जानकारी मिली है कि युवराज जब भी दलितों के घर जाकर उनसे अपना दुलार जताते हैं तो वापस दिल्ली जाने पर उनको विशेष साबुन से नहलाया जाता है और सुगंधित धूप-बत्ती से उनका शुद्धिकरण किया जाता है।

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने वर्ष 1952 में लोकसभा चुनाव में डॉ. अम्बेडकर को हराने का षड्‍यंत्र किया था और आजादी के बाद केन्द्र में 48 तथा उत्तरप्रदेश में 38 वर्षों तक शासन करने के बावजूद विकास में रुचि नहीं ली और न ही दलित समाज के लिए कोई कार्य किया।

मायावती ने कांग्रेस को दलित और विकास विरोधी बताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने उत्तरप्रदेश के विकास के 80 हजार करोड़ रुपए के विशेष पैकेज न देकर प्रदेश को कई साल पीछे धकेल दिया और दलितों के नाम पर केवल घड़ियाली आँसू बहा रही है।