गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
  6. रस्किन बांड ने गाँधीगिरी अपनाई
Written By भाषा
Last Modified: देहरादून (भाषा) , सोमवार, 2 नवंबर 2009 (23:59 IST)

रस्किन बांड ने गाँधीगिरी अपनाई

Ruskin bond professes Gandhigiri | रस्किन बांड ने गाँधीगिरी अपनाई
पहाड़ों की रानी के नाम से विख्यात मसूरी में अपना घरौंदा बना चुके प्रसिद्ध साहित्यकार रस्किन बांड ने नगर मालरोड पर वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए एक मुहिम में शिरकत करते हुए गाँधीगिरी अपनायी।

मसूरी में बुजुर्ग नागरिकों द्वारा व्यस्त मालरोड पर वाहन नहीं चलाने का अनुरोध करते हुए एक अभियान चलाया जा रहा है। रस्किन बांड ने कल उसी अभियान में शामिल होते हुए वाहन मालिकों को गाँधीगिरी के रास्ते समझाया कि वे मालरोड पर वाहन नहीं ले जाएँ।

बुजुर्ग नागरिक गिरजाशंकर ने बताया कि इस माध्यम से मालरोड की प्राचीन ख्याति को लौटाने की कोशिश की जा रही है।