शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: अहमदाबाद (भाषा) , सोमवार, 8 जून 2009 (22:36 IST)

मोदी के बचाव में उतरे समर्थक

कहा- हार के लिए मुख्‍यमंत्री को बदनाम न करें

मोदी के बचाव में उतरे समर्थक -
नरेन्द्र मोदी का बचाव करते हुए गुजरात के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ही जनता के बीच के एकमात्र नेता हैं।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के लिए भाजपा के कई राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने मोदी को जिम्मेदार ठहराया है।

भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता और संसद में विपक्ष के प्रमुख नेता लालकृष्ण आडवाणी के काफी नजदीकी माने जाने वाले सुधीन्द्र कुलकर्णी ने अपने एक लेख में कहा है कि उनकी पार्टी को लोकसभा चुनाव में मिली हार के कई कारण हैं, जिसमें से एक प्रमुख कारण चुनाव के मध्य में मोदी को प्रधानमंत्री पद का भावी दावेदार बताया जाना भी शामिल हैं। राजग की कई सहयोगी पार्टियों ने गुजरात में 2002 में हुई हिंसा की दुहाई देते हुए साथ छोड़ दिया।

नाम न जाहिर किए जाने के शर्त पर राज्य के एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि मुझे यह समझ में नहीं आता है कि जब भी शिकस्त मिलती है तो कुछ नेताओं को वर्ष 2002 की हिंसा क्यों याद आ जाती है, जबकि भाजपा नेतृत्व वाले राजग को वर्ष 2004 में अटलबिहरी वाजपेयी जैसे दिग्गज नेता की मौजूदगी में भी पराजय का स्वाद चखना पड़ा था।

उन्होंने कहा कि मोदी प्रेरणा देने वाले भाजपा के एकमात्र नेता हैं। उनके पास सुचारु प्रशासन चलाने के लिए अथक अनुभव मौजूद है।

भाजपा गुजरात इकाई के सचिव ने भी कहा कि पार्टी के केन्द्रीय स्तर के नेतागण हार का ठीकरा मोदी के सिर पर फोड़ना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि वे बचने के लिए कोई रास्ता ढूँढ़ना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें मोदी मिल गए हैं क्योंकि वे एक विवादास्पद व्यक्ति हैं।