शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 15 जनवरी 2014 (23:08 IST)

मिर्जापुर लोकसभा सीट सुरक्षित नहीं होगी

उप्र में दो और एसटी सीटें

मिर्जापुर लोकसभा सीट सुरक्षित नहीं होगी -
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने उत्तरप्रदेश में मिर्जापुर लोकसभा सीट को अनुसूचित जाति (एससी) के लिए सुरक्षित नहीं रखने का फैसला किया है, लेकिन ओबरा और दुद्धी विधानसभा सीटों को अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए सुरक्षित कर दिया है।

उत्तरप्रदेश में संसदीय एवं विधानसभा क्षेत्रों में एससी और एसटी के प्रतिनिधित्व के लिए सीटों को पुनर्समायोजित करने के लिए चुनाव आयोग ने आपत्तियों का निपटारा करने के बाद यह फैसला किया।

वाराणसी, सहारनपुर और झांसी में जन सुनवाई के दौरान इस सिलसिले में विभिन्न हलकों ने आपत्तियां उठाई थीं। चुनाव आयोग ने मिर्जापुर संसदीय सीट को एससी के लिए सुरक्षित करने और इसके स्थान पर रोबर्ट्सगंज सीट को अनारक्षित करने का प्रस्ताव किया था लेकिन उसे कई सारी आपत्तियों का सामना करना पड़ा।

भारत के महापंजीयक से आबादी के संशोधित आंकड़े प्राप्त होने के बाद आयोग ने एक और सुरक्षित विधानसभा सीट जोड़ने का प्रस्ताव किया। 403 सदस्यीय उत्तरप्रदेश विधानसभा में एससी-एसटी के लिए फिलहाल 85 सीटें सुरक्षित हैं।

आयोग द्वारा जारी एक अधिसूचना के मुताबिक मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस सम्पत और चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्मा तथा एसएनए जैदी ने अपने प्रस्ताव पर आपत्तियों का निपटारा किया और एसटी के लिए दो सीटें सुरक्षित रखने का फैसला किया। (भाषा)