बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Updated :नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:07 IST)

मायावती की संपत्ति की जाँच हो-कांग्रेस

मायावती की संपत्ति की जाँच हो-कांग्रेस -
कांग्रेस ने किसी केन्द्रीय एजेंसी से मायावती के मुख्यमंत्री बनने के बाद से उनके और उनके परिवार द्वारा अर्जित आय की जाँच कराने की माँग के साथ उनके शासन की गलत कारगुजारियों का पर्दाफाश करने के लिए उत्तरप्रदेश में आंदोलन छेड़ने का सोमवार को ऐलान किया।

प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने कहा इस बात की जाँच करना चाहिए कि उत्तरप्रदेश में पिछले साल बसपा सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री मायावती और उनके परिवार के सदस्यों ने कितनी संपत्ति अर्जित की है।

उन्होंने आरोप लगाया कि लगभग 20 दागी लोगों को अपनी काबिना में शामिल करने वाली मायावती अपने वायदे को पूरा करने में नाकाम रही है। बसपा के लगभग 60 विधायकों का इतिहास आपराधिक है।

जोशी ने कहा सरकार किसानों की भूमि का मनमाने ढंग से अधिग्रहण कर रही है। निठारी कांड का भंडाफोड़ होने के बाद भी गाज़ियाबाद जिले से 200 से अधिक बच्चों के गुमशुदा होने के मामले सामने आए हैं, लेकिन इस पर भी उत्तरप्रदेश पुलिस ने कोई गंभीर कार्रवाई नहीं की है।