बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: राँची , मंगलवार, 23 मार्च 2010 (11:12 IST)

माओवादियों ने की पुलिसकर्मी की हत्या

माओवादियों ने की पुलिसकर्मी की हत्या -
झारखंड के सराईकेला-खर्सवान जिले में माओवादियों ने 48 घंटे के बंद के दौरान एक पुलिसकर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि सराईकेला के चौका पुलिस थाने के अंतर्गत सुबह करीब डेढ़ बजे गश्ती दल के ऊपर माओवादियों ने अंधाधुँध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया।

मारे गए पुलिसकर्मी की पहचान कालीचरन बोदरा के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई के कारण माओवादी पास के जंगलों में छुप गए।

उल्लेखनीय है कि सुरक्षा बलों ने माओवादियों के बंद के दौरान स्थिति पर निगरानी रखने के लिए जगह-जगह छापे मारे और महत्वपूर्ण स्थानों पर टुकड़ियों की तैनाती कर रखी थी।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बंद के चलते अभी तक कई ट्रेनों को निरस्त करना पड़ा है, जिसमें राँची-दिल्ली गरीब रथ, पलामू एक्सप्रेस आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कई एक्सप्रेस ट्रेनों को मोड़कर मुगलसराय-गोमो रेलमार्ग से भेजा जा रहा है।

गौरतलब है कि माओवादियों ने ‘ऑपरेशन ग्रीन हंट’ के खिलाफ सात राज्यों में 48 घंटे के बंद का आह्वान किया था, जो कल से शुरू हुआ है। (भाषा)