बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: भोपाल , रविवार, 16 दिसंबर 2012 (00:50 IST)

भाजपाई व्यक्ति ही प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार

भाजपाई व्यक्ति ही प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार -
आगामी लोकसभा चुनाव के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवारी को नकारते हुए भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को यहां कहा कि यदि चुनाव के बाद राजग सत्ता में आती है तो भाजपा का ही कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री पद का दावेदार होगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए यहां चुनाव अधिकारी के रूप में आए रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा राजग में सबसे बड़ा घटक दल है और उसका व्यक्ति ही प्रधानमंत्री बनेगा।

एक प्रश्न के उत्तर में प्रसाद ने कहा कि हर एक दल को अपना उम्मीदवार घोषित करने का अधिकार है, लेकिन भाजपा सबसे बड़े घटक दल के रूप में है और सबसे बड़े घटक दल का व्यक्ति ही प्रधानमंत्री होगा।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस किसको प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करती है, यह उसका अधिकार है। लेकिन उनका कहना था कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पिछले दिनों बिहार गए और वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद उत्तरप्रदेश में कांग्रेस का क्या हश्र हुआ, यह सभी जानते हैं। (भाषा)