शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: बेंगलुरु , मंगलवार, 9 जुलाई 2013 (23:53 IST)

बार बालाओं का ड्रेस कोड...

बार बालाओं का ड्रेस कोड... -
FILE
बेंगलुरु। कर्नाटक में महिलाएं बार बाला के रूप में काम कर सकती हैं, लेकिन ड्रेस कोड के तहत। सरकार के इस दिशा-निर्देश को मंगलवार को उच्च न्यायालय से भी मंजूरी मिल गई

सरकार ने दिशा-निर्देश अदालत को सौंपे जिसके बाद अदालत ने महिलाओं को बार बाला के रूप में नियोजन को अनुमति दे दी। दिशा-निर्देश के मुताबिक सभी बार को सक्षम प्राधिकार से महिलाओं को नियुक्त करने की पहले से अनुमति लेनी होगी और ऐसी महिलाओं की उम्र 21 वर्ष या अधिक होना आवश्यक है।

दिशा-निर्देश के मुताबिक प्रस्तावित ड्रेस कोड में पतलून, पूरे बाजू की शर्ट या टीशर्ट या सलवार-कमीज एवं दुपट्टा। दिशा-निर्देश के मुताबिक वस्त्र के प्रारूप को लाइसेंसिंग प्राधिकार से मंजूरी मिलनी आवश्यक है और काम के वक्त महिला कर्मचारियों को यूनिफॉर्म पहनना आवश्यक होगा।

अदालत बेंगलुरु लेडिज वर्किंग बार्स एंड रेस्टोरेंट ऑनर्स एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसने उनके वैध काम में पुलिस हस्तक्षेप को रोकने और महिलाओं को बार बाला के रूप में काम करने की अनुमति देने की मांग की थी। (भाषा)