गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: भोपाल , शनिवार, 11 जून 2011 (15:32 IST)

बांधवगढ़ में बाघ शावक की मौत

बांधवगढ़ में बाघ शावक की मौत -
पूर्वी मध्यप्रदेश के उमरिया जिला स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी जोन में आज एक मादा बाघ शावक का शव मिला है।

रिजर्व के फील्ड संचालक सीके पाटिल ने बताया कि मगधी जोन में 18 से 20 माह की मादा बाघ शावक का शव मिला है। इसकी मौत ‘टैरीटोरियल फाइट’ का परिणाम प्रतीत होती है।

उन्होंने कहा कि कालवा क्षेत्र में एक पूर्ण विकसित बाघिन ने इसे मारा है और इसे आंशिक रूप से उसने खाया भी है।

आज तड़के डेढ़ बजे के आसपास रिजर्व के मैदानी अमले ने इस हिस्से में बाघ की जोरदार दहाड़ सुनी थी। इससे उन्होंने अंदाज लगाया कि वहां दो बाघों की लड़ाई चल रही है लेकिन घनघोर अंधेरा और खतरे को भांपते हुए वे घने जंगल में नहीं गए।

पाटिल ने कहा कि भोर होने पर हमने इलाके में तलाशी शुरू की और बाघिन को वहां पाया। कुछ पर्यटकों ने भी इस मादा बाघ शावक का शव देखा है।

उन्होंने कहा कि मादा बाघ शावक ने संभवत: अपना इलाका तय करने का प्रयास किया होगा और इसके परिणामस्वरूप दूसरी पूर्ण विकसित बाघिन से उसकी लड़ाई हुई, जिसमें उसकी मौत हो गई। (भाषा)