मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By WD
Last Modified: लखनऊ (वेबदुनिया) , गुरुवार, 31 जुलाई 2008 (20:36 IST)

पुलिस महानिदेशक ने भेजे एसएमएस

पुलिस महानिदेशक ने भेजे एसएमएस -
हाल ही में देश में हुई आतंकवादी घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में जनता को जागरूक करने तथा अफवाहों पर ध्यान न देने के संबंध में उत्तरप्रदेश के पुलिस महानिदेशक विक्रमसिंह ने बीएसएनएल, वोडाफोन, आइडिया, रिलायन्स, टाटा इंडिकाम, एयरटेल मोबाइल सेवा पूर्वी, पश्चिमी उप्र के माध्यम से सभी मोबाइल उपभोक्ताओं को लगभग ढाई करोड़ एसएमएस भेजे हैं।

पुलिस महानिदेशक ने इस एसएमएस में आम जनता से लावारिस वस्तुओं एवं वाहनों तथा संदिग्ध गतिविधियों के संबंध में निकटतम पुलिस स्टेशन या 100 नम्बर दूरभाष पर तुरन्त सूचना देने की अपील की है तथा किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने की आवश्यकता बताई है।

सम्पूर्ण प्रदेश में एक सुरक्षित माहौल का सृजन किया जा सके तथा आतंकवादियों एवं अराजक तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा सके, इसके लिए पुलिस महानिदेशक द्वारा एसएमएस के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया जा रहा है।