शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: श्रीनगर (भाषा) , गुरुवार, 5 मार्च 2009 (01:07 IST)

पुलिस ने माँगी जनता से मदद

पुलिस ने माँगी जनता से मदद -
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सामाजिक अपराध और आतंकवाद के खात्मे तथा सार्वजनिक संपत्ति और विकास कार्यों में मदद के लिए अवाम से मदद देने की गुजारिश की है।

गंदेरबल जिले के पुलिस अधीक्षक इम्तियाज हुसैन मीर ने पुलिस और जनता की एक बैठक में कहा कि आतंकवाद की लगाम कसना पुलिस की ड्यूटी है, इसलिए आतंकवाद के खात्मे के लिए कानून के तहत अपराध में प्रयुक्त होने वाले गैरकानूनी हथियारों को रखने से रोकना होगा। आतंकवाद के सफाए के लिए अवाम की मदद की जरूरत होगी।

इस तरह की बैठक में पुलिस के जनता के साथ नजदीकी संबंध विकसित करने और सुरक्षा संगठनों तथा आम लोगों के बीच बेहतर समन्वय बनाने की कोशिश की जाती है।