गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By वार्ता
Last Modified: मुंबई (वार्ता) , गुरुवार, 28 अगस्त 2008 (22:54 IST)

पुणे में रोबोट फोड़ेंगे दही हंडी

पुणे में रोबोट फोड़ेंगे दही हंडी -
मुंबई समेत महाराष्ट्र में भले दही हांडी 24 अगस्त को मनाई गई थी, लेकिन पुणे में एक अनोखी दही हांडी का आयोजन 30-31 अगस्त को किया जाएगा, जब गोविंदाओं या गोपिकाओं की जगह रोबोट पिरामिड बनाकर दही हांडी फोड़ेंगे।

यह अनूठा आयोजन पुणे के महाराष्ट्र प्रौद्योगिकी संस्थान (एमआईटी) परिसर में सातवीं एशिया पैसफिक ब्रॉडकास्टर्स यूनियन (अबू) इंटरनेशनल रोबोकान प्रतियोगिता में किया जाएगा।

इसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन के खेल चैनल पर किया जाएगा। अबू के उपसचिव नोमूनू मिनामी के अनुसार मानव पिरामिड तो आम बात है, लेकिन रोबोट पिरामिड बनाकर दही हंडी फोड़ें, यह अनूठी प्रतियोगिता है।

प्रतियोगिता में 17 देशों की रोबोटिक टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें मेजबान देश यानी भारत की ओर से पुणे का निरमा प्रौद्योगिकी संस्थान और एमआईई हिस्सा लेंगे। रोबोकोन प्रतियोगिता एशिया पैसेफिक के विद्यार्थियों के लिए रोबोटिक्स में अपने कौशल प्रदर्शन का एक मंच है और यह 2002 में शुरू की गई थी।