शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: करनाल , बुधवार, 8 फ़रवरी 2012 (18:12 IST)

पहलवान को चलती ट्रेन से फेंका

पहलवान को चलती ट्रेन से फेंका -
हरियाणा में करनाल के नजदीक कुछ अज्ञात यात्रियों ने एक किशोर पहलवान को चलती ट्रेन से कथित तौर पर बाहर फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कुछ राष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीत चुके 18 वर्षीय लोकेश कुमार को करनाल के नजदीक उस समय ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया, जब वह सोनीपत जा रहा था।

उन्होंने बताया कि घटना अम्बाला-सोनीपत रेल खंड पर सोमवार की शाम हुई। सूत्रों ने कहा कि लोकेश के सिर, हाथों तथा टांगों में गंभीर चोटें आई हैं और उसकी हालत गंभीर बताई जाती है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लोकेश ने बेहोश होने से पहले राजकीय रेलवे पुलिस को संक्षिप्त बयान दिया। वह वर्तमान में करनाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती है और उसे अभी तक होश नहीं आया है।

घटना का ब्योरा देते हुए सूत्रों ने कहा कि कुमार ने खचाखच भरी ट्रेन में खड़े होने के लिए कुछ जगह मांगी थी। इस पर कुछ छात्रों के साथ पहलवान का झगड़ा हो गया। बताया जाता है कि उन लोगों ने लोकेश को ट्रेन से बाहर फेंक दिया। सूत्रों ने कहा कि असली घटनाक्रम पीड़ित के बयान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। (भाषा)