बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 29 अप्रैल 2013 (21:41 IST)

पति ने उसकी जिंदगी को बनाया नरक...

पति ने उसकी जिंदगी को बनाया नरक... -
FILE
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने क्रूर व्यवहार के आधार पर एक महिला को तलाक की इजाजत दे दी। अदालत ने कहा कि उसके पति ने जानवरों जैसा व्यवहार किया और उसकी जिंदगी को 'जीते जी नरक' बना दिया।

अदालत ने कहा कि उसके पति का आचरण राक्षस से कम नहीं था और इसे क्रूरता कहना कम होगा। अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सुजाता कोहली ने गवाहों और पेश दस्तावेजों पर भरोसा करते हुए कहा, यह पूरी तरह से साफ है कि पति ने अपनी पत्नी के साथ जो सलूक किया वह कल्पना से परे है।

एडीजे ने कहा, ऐसा लगता है कि महिला का जीवन उसके पति ने जीते जी नरक बना दिया और किसी भी परिस्थिति में तथ्य और कानून के आधार पर इस बात का कोई कारण नहीं है कि इस शादी को तत्काल खत्म नहीं कर दिया जाए।

अदालत ने अपने आदेश में खासतौर पर 26 सितंबर, 2010 की एक घटना का संज्ञान लिया जिसमें पति ने अपनी पत्नी को नशीली दवा मिली हुई मिठाई खिलाई थी जिससे वह बेहोश हो गई थी। जब उसे होश आया तो उसने देखा कि उसका पति उसकी बांह जलती सिगरेट से दाग रहा है। नशीली दवा के प्रभाव के कारण वह प्रतिरोध नहीं कर सकी और उसके पति ने शरीर के अन्य हिस्सों को भी दागना जारी रखा। अदालत को जख्मों की तस्वीर भी दिखाई गई।

घटना का संज्ञान लेते हुए अदालत ने कहा कि व्यक्ति ने दरिंदे जैसा व्यवहार किया और सारे मेडिकल रिपोर्ट के साथ ही आपराधिक शिकायतों की प्रतियां दर्शाती हैं कि किसी भी आदमी से दूसरे आदमी के साथ इस तरह के बर्ताव की उम्मीद नहीं की जा सकती और यह अविश्वसनीय है कि वह कैसे इतने लंबे समय तक अपने पति के साथ रही। अदालत ने पश्चिम दिल्ली निवासी महिला को एकतरफा तलाक दे दिया क्योंकि मामले में उसका पति कभी भी मौजूद नहीं हुआ।

महिला ने अपने पति के हाथों क्रूरतापूर्ण व्यवहार किए जाने को आधार बनाते हुए तलाक मांगा था। उनकी शादी फरवरी 2008 में हुई थी और महिला ने कहा कि उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। उसने कहा कि उसका पति शराब पीता था और किसी न किसी बहाने उसकी पिटाई करता था। (भाषा)