शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: भोपाल (भाषा) , बुधवार, 24 अक्टूबर 2007 (20:08 IST)

नरेन्द्र मोदी छद्‍म हिन्दुत्ववादी-उमा

नरेन्द्र मोदी छद्‍म हिन्दुत्ववादी-उमा -
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को छद्‍म हिन्दुत्ववादी बताते हुए भारतीय जनशक्ति पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष उमा भारती ने गुजरात में मोदी और कांगेस को विधानसभा चुनाव में पराजित करने के लिए वहाँ के भाजपा नेताओं को तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके केशुभाई पटेल के नेतृत्व में एक मोर्चे का गठन करने का सुझाव दिया है।

उमा ने बुधवार को कहा कि मोदी ने हिन्दुत्व के लिए कोई काम नहीं किया जबकि वे हिन्दुत्व का कार्ड खेलने की कोशिश में रहते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी आज तक रामेश्वरम नहीं गए, जबकि वे अपने हर भाषण में रामसेतु का जिक्र करने से पीछे नहीं रहते हैं।

उन्होंने केशुभाई पटेल को मुख्यमंत्री पद का उम्मदीवार बताकर एक मोर्चे के गठन का सुझाव देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में यदि मोदी को विजय मिलेगी तो केवल केशुभाई पटेल के साहस की कमी के कारण मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि पटेल को अब खुलकर सामने आकर गुजरात की जनता से मोदी को हराने की अपील करना चाहिए।

भाजश अध्यक्ष ने कहा कि यदि केशुभाई नए मोर्चे का नेतृत्व संभाल लें तो वे इस मोर्चे के लिए प्रचार की कमान संभालने को तैयार हैं।

मोदी को छोटी हैसियत का नेता बताते हुए उमा भारती ने कहा कि मोदी ने अपने दम पर कभी चुनाव नहीं जीता। उन्होंने कहा कि मोदी को पहले केशुभाई पटेल को हटाकर मुख्यमंत्री बनाया गया, जबकि दूसरी बार वे गोधरा दंगों को लेकर पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ द्वारा की गई टिप्पणी के कारण चुनाव जीत सके।

उन्होंने मोदी को छद्‍म हिन्दुत्ववादी बताते हुए कहा कि गोधरा के दंगों में मुस्लिमों से दोगुनी संख्या में हिन्दू मारे गए थे, लेकिन मीडिया द्वारा ऐसा प्रचारित किया गया कि दंगों में केवल मुस्लिम ही मारे गए हैं।

एक प्रश्न के उत्तर में उमा भारती ने कहा कि भाजश ने गुजरात में चुनाव लड़ने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है क्योंकि उनकी पार्टी का गुजरात में अभी गठन ही नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि अभी वे आगामी एक नवंबर को गुजरात के दौरे पर जाएँगी और उसके बाद ही चुनाव लड़ने के बारे में कोई निर्णय लिया जाएगा।