शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: अहमदाबाद (भाषा) , शनिवार, 16 अगस्त 2008 (23:19 IST)

धमाकों में इंजीनियर तौफीक का भी हाथ

धमाकों में इंजीनियर तौफीक का भी हाथ -
गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद में पिछले महीने हुए सिलसिलेवार धमाकों में शामिल सरगनाओं में मुंबई के एक कम्प्यूटर इंजीनियर तौफीक का भी नाम लिया है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) आशीष भाटिया ने कहा विप्रो का एक कर्मचारी है, जो 60 हजार रुपए से अधिक वेतन पाता है। ऐसा समझा जा रहा है कि धमाकों के पीछे मुफ्ती अबु बशीर के साथ वह भी मुख्य सरगना है। उसकी गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है।

अपराध शाखा के सूत्रों ने बताया ऐसा समझा जा रहा है कि अमेरिकी नागरिक केन हेवुड के आईपी एड्रेस से ई-मेल भेजने में वह शामिल था। विस्फोटों से पहले करीब दो महीने तक तौफीक शहर के वातवा इलाके में बशीर के साथ रहा। पुलिस ने उस मकान के मालिक से पूछताछ की है, जिसके यहाँ ये दोनों रहते थे।