शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

दिल्ली में बढ़े बिजली के दाम

दिल्ली में बढ़े बिजली के दाम -
FILE
नई दिल्ली। दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (डीईआरसी) ने शुक्रवार को दिल्ली के उपभोक्ताओं का तगड़ा झटका देते हुए बिजली के दामों में वृद्धि कर दी।

नई दिल्ली। दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (डीईआरसी) ने शुक्रवार को दिल्ली के उपभोक्ताओं का तगड़ा झटका देते हुए बिजली के दामों में वृद्धि कर दी। । नई दरों की घोषणा शुक्रवार को किए जाने की संभावना है।

पहले 200 यूनिट बिजली खपत पर 20 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोतरी की गई है। 200 से 400 यूनिट पर 30 पैसे और इससे ज्यादा बिजली खपत पर भी 30 पैसे प्रति यूनिट वृद्धि की गई है। नई दरे 1 अगस्त से लागू होगी।

बिजली के दाम बढ़ने से उपभोक्ताओं को 200-400 यूनिट बिजली की खपत होने पर 5 रुपए प्रति यूनिट और 400-600 यूनिट बिजली की खपत होने पर 7 रुपए प्रति यूनिट का पैसा चुकाना होगा। (एजेंसी)