शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By वार्ता

डूबने से हुई इश्मीत की मौत

डूबने से हुई इश्मीत की मौत -
वॉइस ऑफ इंडिया के विजेता गायक इश्मीतसिंह की मौत मालदीप में पानी में डूबने से हुई थी।

पंजाब के लुधियाना में स्थित स्थानीय सिविल अस्पताल के वरिष्ठ मेडिकल अधिकारी डॉ. हरविंदरसिंह ने बताया कि इश्मीत की मौत किसी जख्म से नहीं, बल्कि डूबने से हुई। तीन चिकित्सकों की एक टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया।

सिविल अस्पताल में डॉ. जसवीरसिंह, डॉ. सुरेश कौशल और डॉ. जेएस सनन की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया। इस टीम ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट वरिष्ठ मेडिकल अधिकारी को दी, जिसमें संकेत है कि शरीर के अन्य हिस्सों के अलावा पेट और फेफड़े में पानी पाया गया।

रिपोर्ट के अनुसार सिर में जख्म का निशान मौत का कारण नहीं हो सकता, क्योंकि वह बहुत छोटा है। पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट एक-दो दिनों में तैयार की जाएगी।

इश्मीत के परिजनों के आग्रह पर शव का पोस्टमार्टम किया गया। परिजनों ने आरोप लगाया था कि डूबने से इश्मीत की मौत नहीं हुई, इसके अन्य कारण हो सकते हैं। कल रात विशेष विमान से नई दिल्ली से इश्मीत के शव को यहाँ लाया गया था।

पोस्टमार्टम के बाद शव को एक स्थानीय गुरुद्वारा में लाया गया। बाद में उसे शास्त्रीनगर ले जाया गया। लुधियाना में शाम को उनका राजनकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।