बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: पटना , रविवार, 28 अप्रैल 2013 (21:49 IST)

चिटफंड कंपनियों के कार्यालयों में छापे

चिटफंड कंपनियों के कार्यालयों में छापे -
FILE
पटना। पटना जिला पुलिस ने 14 चिटफंड कंपनियों के कार्यालय में छापामारी कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया। उनसे आठ लाख रुपए नकद जब्त ‍किए गए हैं।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने इन चिट फंड कंपनियों के कार्यालय से आठ लाख रुपए, पासबुक, बांड पेपर, परिपक्वता प्रमाण पत्र, जमा करने वाली रसीद, लेजर बुक, कैश बुक आदि जब्त किए हैं।

छापेमारी के दौरान इन कंपनियों के गिरफ्तार कर्मचारियों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि ये कंपनियां छोटे-छोटे स्थानों पर अपने कार्यालय खोलकर स्थानीय स्टाफ को मोटे कमीशन का लालच देती हैं और गरीब निवेशकों को प्रलोभन देकर उनका एक नेटवर्क बनाती हैं।

शुरुआत में कुछ निवेशकों के बीच परिपक्वता की राशि वितरित कर ये निवेशकों के बीच अपनी पैठ बनाते हैं लेकिन बाद में वे निवेशकों की राशि का गबन कर चम्पत हो जाते हैं।

उन्होंने पुलिस को बताया कि इन कम्पनियों में प्रत्येक दिन पचास हजार से एक लाख रुपए जमा होते हैं जिसे कोलकाता स्थित कम्पनी के सीएमडी या मालिक के पास भेज दिया जाता है।

इन कंपनियों में से सील की गई सात कंपनियों के गबन की राशि गणना प्राप्त दस्तावेजों के हिसाब से करोड़ों रुपए है। (भाषा)