गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: रांची , रविवार, 16 दिसंबर 2012 (23:24 IST)

गोविंदाचार्य के निशाने पर नरेन्द्र मोदी

गोविंदाचार्य के निशाने पर नरेन्द्र मोदी -
भाजपा के पूर्व नेता केएन गोविंदाचार्य ने रविवार को कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के पास विकास की अवधारणा नहीं है और राज्य को उसकी भौगोलिक स्थिति से लाभ पहुंचा है।

गोविंदाचार्य ने कहा कि नरेंद्र मोदी के पास विकास की बिलकुल भी कोई अवधारणा नहीं है। विकास का मतलब होता है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा जाए। उन्होंने कहा कि गुजरात सर्वांगीण विकास में पिछड़ गया।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, गुजरात भौगोलिक एवं प्राकृतिक रूप से भी लाभ की स्थिति में है और वहां तटीय क्षेत्र भी है। उनका यह संकेत था कि गुजरात पारंपरिक रूप से विकसित राज्य रहा है।

जब अगले प्रधानमंत्री के बारे में उनसे उनकी पसंद पूछी गई तब उन्होंने कहा कि लॉटरी हो जाए। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में अन्ना हजारे, योगगुरु रामदेव और अरविंद केजरीवाल का समर्थन करते हुए गोविंदाचार्य ने चेतावनी दी कि यदि राजनीतिक दल पारंपरिक भारतीय मूल्यों पर आधारित आर्थिक मुद्दे उठाने में विफल रहे तब लोकतंत्र और उसकी शाखाएं खतरे में पड़ जाएंगी। (भाषा)