शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई (भाषा) , शनिवार, 30 मई 2009 (23:12 IST)

...और आतंकी कसाब हँस दिया

...और आतंकी कसाब हँस दिया -
मुंबई में 26/11 के आतंकी हमलों के मामले में सुनवाई कर रही विशेष अदालत में आज तब हलके-फुलके क्षण देखे गए, जब विशेष सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने एक अखबार में प्रकाशित लाहौर बम विस्फोट के संदिग्ध की तस्वीर की तरफ इशारा करते हुए अजमल कसाब से पूछा कि क्या यह तुम्हारा भाई है।

निकम ने हाथ में एक अखबार लिए हुए कसाब से पूछा कि ये तुम्हारा भाई है क्या? अखबार में 27 मई को लाहौर में हुए हमले के संदिग्ध की तस्वीर छपी हुई थी। कसाब निकम के सवाल पर प्रतिक्रिया दिए बिना हँस दिया।

कसाब को अखबार सुपुर्द किए जाने से पहले निकम ने न्यायाधीश एमएल ताहिलियानी से हलके अंदाज में कहा कि मुझे लगता है कि कसाब पिछले कुछ दिन से परेशान है। यहाँ पाकिस्तान में गिरफ्तार संदिग्ध की तस्वीर है। वह कसाब जैसा लगता है, मुझे शक है कि कहीं यह उसका भाई तो नहीं।

हालाँकि न्यायाधीश ताहिलियानी किसी विवाद में पड़ते नहीं दिखे और उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही का हिस्सा नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूँगा।