गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Updated :वाराणसी (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:45 IST)

एक करोड़ रुपए का थप्पड़!

एक करोड़ रुपए का थप्पड़! -
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान के एक प्रोफेसर ने उत्तर भारतीयों का अपमान करने और उन पर हमला करवाने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे को सार्वजनिक तौर पर थप्पड़ मारकर उन्हें अपमानित करने वाले किसी भी व्यक्ति को एक करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

एक विज्ञप्ति जारी कर यहाँ मराठी एवं उत्तर भारतीय एकता के नेता प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्र ने ठाकरे के हाल के उत्तर भारतीय विरोधी बयानों की कड़ी भर्त्सना की है और आम लोगों से उनके इन बयानों एवं उत्तर भारतीयों पर मुंबई एवं अन्य स्थानों पर हुए हमलों के खिलाफ सड़कों पर आने की अपील की है।

उन्होंने घोषणा की कि राज ठाकरे के देश को तोड़ने वाले इन कदमों के खिलाफ उन्हें सार्वजनिक तौर पर थप्पड़ मारकर उनका अपमान करने वाले को वह और उनका संगठन एक करोड़ रुपए का इनाम देगा।

इस संगठन के दूसरे प्रमुख नेता अशोक पांडेय ने कहा कि राज ने जिस तरह अपने अनाप-शनाप बयानों से एक मराठी एवं उत्तर भारतीयों की मुंबई में हत्या करवाई है, वह जघन्य अपराध है और ऐसा उन्होंने सिर्फ अपनी नेतागीरी चमकाने के लिए किया है, लिहाजा वे सार्वजनिक तौर पर अपमान के काबिल हैं।

उन्होंने कहा कि देश की एकता तोड़ने का प्रयास जघन्य अपराध है और इसे तोड़ने की किसी को भी इजाजत नहीं दी जा सकती। नेताद्वय ने कहा कि देश की एकता के लिए वे कुछ भी करने को तैयार हैं।