बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By वार्ता
Last Modified: लखनऊ (वार्ता) , सोमवार, 29 सितम्बर 2008 (20:48 IST)

उप्र में चालीस हजार लोग बीमार

बाढ़ के बाद संक्रामक रोगों से जूझ रहा है राज्य

उप्र में चालीस हजार लोग बीमार -
उत्तरप्रदेश के बाढ़ प्रभावित 21 जिलों में संक्रामक रोगों से पिछले 24 घंटों में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि अब तक चालीस हजार लोग इसकी चपेट में आ गए।

राज्य के राहत आयुक्त जीके टंडन के अनुसार राज्य के 24 जिलों की 26 लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ की चपेट में आई है तथा राहत और बचाव के लिए बाराबंकी में सेना की सहायता ली जा रही है।

गोंडा से मिली रिपोर्ट के अनुसार संक्रामक रोग से अब तक बीस हजार लोग ग्रसित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में उल्टी-दस्त से नौ लोगों की मौत हो चुकी है। दूषित पेयजल पीने से संक्रामक रोगों का खतरा और बढ़ गया है। सीतापुर से मिली रिपोर्ट में अपर जिलाधिकारी अखिलेशसिंह के हवाले से बताया गया कि 317 गाँव बाढ़ से अभी भी प्रभावित हैं।