गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
  6. उत्तराधिकारी कोई दलित ही:माया
Written By वार्ता
Last Modified: लखनऊ (वार्ता) , शनिवार, 4 जुलाई 2009 (23:55 IST)

उत्तराधिकारी कोई दलित ही:माया

BSP supremo Mayawati, her successor would be a dalit | उत्तराधिकारी कोई दलित ही:माया
लोकसभा चुनाव में अपेक्षित परिणाम नहीं पाने की पीड़ा और अन्य राजनीतिक दबाव झेल रही उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष सुश्री मायावती ने शनिवार को स्पष्ट किया कि उनका उत्तराधिकारी कोई दलित ही होगा।

मायावती ने यहाँ पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि यदि वह केन्द्र की राजनीति में सक्रिय होती हैं तो प्रदेश का मुख्यमंत्री कोई दलित ही होगा। पार्टी सूत्रों ने बताया कि मायावती इस बैठक में कांग्रेस के प्रति काफी आक्रामक रहीं।

महँगाई, पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों तथा डॉ. अम्बेडकर और कांसीराम जैसे महापुरुषों की मूर्तियों और स्मारकों को लेकर हो रही आलोचना का जवाब विपक्षियों को देने के लिए आगामी 22 जुलाई को विधानसभा क्षेत्रवार प्रदर्शन आयोजित करने के निर्देश भी उन्होंने दिए।

पार्टी सूत्रों के अनुसार यह कार्यक्रम गत 19 जून को जिला मुख्यालयों पर आयोजित 'शर्म दिवस' की तरह होगा।

सूत्रों के अनुसार विधायकों, सांसदों, मंत्रियों, संयोजकों और अन्य पदाधिकारियों को पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर सम्बोधित करते हुए मायावती ने कहा कि वह कांग्रेस की गतिविधियों से चिन्तित नहीं हैं। उनका आरोप था कि कांग्रेस उनकी पार्टी में बेवजह हस्तक्षेप करने की कोशिश में लगी हुई है।