शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: सोमवार, 9 सितम्बर 2013 (10:10 IST)

उत्तरप्रदेश सरकार ने दंगा भड़कने का इंतजार किया-राज्यपाल

उत्तरप्रदेश सरकार ने दंगा भड़कने का इंतजार किया-राज्यपाल -
FILE
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बनवारी लाल जोशी ने मुजफ्फरनगर दंगा मामले में केंद्रीय गृह मंत्री को रिपोर्ट भेजी है और कहा है कि दंगों की आशंका के बाद भी राज्य सरकार ने समय रहते जरूरी कदम नहीं उठाए।

गृह मंत्री को भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य सरकार ने हिंसा के भड़कने का इंतजार किया और अब प्रशासन आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेल रहा है। राज्यपाल ने सांप्रदायिक हिंसा पर काबू पाने के लिए और अधिक केंद्रीय सुरक्षाबलों की जरूरत बताया है।

राज्य सरकार पर आरोप है कि इलाके में तनाव के बावजूद एक समुदाय विशेष को पंचायत बुलाने की इजाजत दी और जिसके बाद तनाव ने सांप्रदायिक रंग ले लिया और हिंसा भड़क गई। शनिवार को हुई हिंसा में 26 लोग मारे गए हैं।

गौरतलब है कि बीते 27 अगस्त को छेड़खानी की एक घटना को लेकर यहां पर बवाल शुरू हुआ था जिसने बाद में सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया। (एजेंसी)