शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: जालंधर , रविवार, 7 अगस्त 2011 (15:20 IST)

इराक में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

इराक में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी -
पंजाब के कुछ अभिभावकों का आरोप है कि उनके बेटों को कुछ ट्रैवल एजेंटों ने इराक में सेना और विभिन्न कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे धन ऐंठा और उन्हें इराक के जंगलों में भेज दिया, जहां उनसे कथित तौर पर गोला बारूद और असलहे उठाने का काम कराया जाता है।

इराक भेजे गए युवकों के अभिभावकों ने कल इस मामले में जालंधर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एचएस मान के समक्ष शिकायत दर्ज कराई और धोखा देने वाले वाले ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

इस बारे में मान ने कहा हमें शिकायत मिली है कि कुछ ट्रैवल एजेंटों ने युवकों को इराक के जंगलों में भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और दोषी पाए जाने वालों को कड़ी सजा मिलेगी।

इससे पहले भी बाल मुकुंद नामक एक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया था। इस बारे में पुलिस के मानव तस्करी निरोधक प्रकोष्ठ के प्रभारी जैमल सिंह ने कहा, ‘यह मामला शहरी पुलिस के क्षेत्रधिकार में आता है।’

जालंधर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध) आर पी एस संधू ने इस बारे में कहा, ‘हमारे पास अभी तक ऐसा कोई मामला नहीं आया है। जैसे ही यह मामला आएगा, हम इस पर जरूर कार्रवाई करेंगे।’ (भाषा)