गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By वार्ता
Last Modified: लखनऊ (वार्ता) , शुक्रवार, 2 जनवरी 2009 (22:41 IST)

इंजीनियर हत्याकांड, विधायक का इकबाले जुर्म

इंजीनियर हत्याकांड, विधायक का इकबाले जुर्म -
बहुजन समाज पार्टी के विधायक शेखर तिवारी ने स्वीकार किया है कि औरेया में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एमके गुप्ता की हत्या उसने अपने समर्थकों के साथ की।

राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक बृजलाल ने शुक्रवार को यहाँ बतायाबसपा विधायक ने पूछताछ में स्वीकार किया कि पिछले 24 दिसम्बर को औरेया में गुप्ता की हत्या में उसकी भूमिका थी।

उन्होंने कहा विधायक को पूछताछ के लिए पाँच दिन की रिमांड में लिया गया था, जिसकी अवधि गुरुवार को खत्म हो गई है। विधायक और उसके दो बर्खास्त गनर समेत हत्याकांड में गिरफ्तार सभी छह लोगों को पाँच दिन की हिरासत में फिर लिया जाएगा।

उन्होंनें कहा पूछताछ के लिए विधायक की पत्नी विभा तिवारी को भी बुलाया गया था, लेकिन वह फरार है। यदि वह पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुईं तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा।

विधायक की पत्नी औरेया नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष हैं और उन पर हत्या के सबूत मिटाने के आरोप हैं। इस बीच औरेया के पूर्व बसपा अध्यक्ष योगेन्द्र दोहरे तथा बर्खास्त पुलिस इंस्पेक्टर होशियारसिंह अभी भी फरार हैं और उनकी संपत्ति की कुर्की की प्रक्रिया शुरू की दी गई है। ये दोनों भी हत्या में अभियुक्त हैं।