शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

अहमदाबाद में भारी बारिश, छह मरे

अहमदाबाद में भारी बारिश, छह मरे -
गुजरात के अहमदाबाद में भारी बारिश के चलते तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि रेल तथा हवाई यातायात गंभीर रूप से प्रभावित रहा।

रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि रेल पटरियों के डूब जाने के कारण 10 ट्रेनें रद्द कर दी गईं और नौ अन्य में विलंब हो गया क्योंकि पटरियों पर पानी भर गया है। शहर में शनिवार रात भर में 130 मिमी बारिश हुई। चंदखेड़ा, रानिप, साबरमती और शहर के अन्य क्षेत्रों में पानी भर गया है।

पुलिस के मुताबिक शहर के दूधेश्वर क्षेत्र में तड़के एक मंदिर का गुंबद ढहने से एक परिवार के चार सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार अकबरनगर और निरनयानगर इलाकों में भूमिगत पैदल पारपथ में पानी भर जाने से दो युवक डूबकर मर गए।

सरदार पटेल हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर भी पानी भर जाने के कारण हवाई यातायात प्रभावित हो गया। पानी भरने के बाद एहतियातन टर्मिनल में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई, वहीं एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान निरस्त कर दी गई।

अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन घरेलू टर्मिनल पर स्थानांतरित कर दिया गया। शहर से चलने वाली ब्रॉड गेज की छह ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया। इनमें अहमदाबाद-ओखा, अहमदाबाद-वीरमगाम, अहमदाबाद-वीरावल, अहमदाबाद-वलसाड़, जामनगर-सूरत, अहमदाबाद-मेहसाणा और अहमदाबाद-गाँधीनगर ट्रेन शामिल है।

वहीं कच्छ एक्सप्रेस, सौराष्ट्र मेल, भावनगर एक्सप्रेस, सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस, आश्रम एक्सप्रेस, सोमनाथ एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस निर्धारित समय से दो से चार घंटे की देरी से चल रही हैं। मीटर गेज की चार ट्रेनों को भी पटरियाँ डूब जाने के चलते निरस्त कर दिया गया। (भाषा)