शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

असम विस्फोटों में कार बम का इस्तेमाल

नाजिर अहमद समेत तीन लोग गिरफ्तार

असम विस्फोटों में कार बम का इस्तेमाल -
गुवाहाटी में बम विस्फोटों में तीन कारों में अमोनियम नाइट्रेट प्लास्टिसाइजर्स और प्रोग्रामेबल टाइम डिवाइजेस (पीटीडी) का इस्तेमाल किया गया था।

पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) भास्करज्योति महंता ने कहा कि इस्लामिक सिक्योरिटी फोर्स (आईएसएफ) की ओर से विस्फोटों की जिम्मेदारी लेने के लिए एसएमएस भेजने वाले नाजिर अहमद सहित तीन व्यक्तियों को अब तक गिरफ्तार किया गया है।

ये बम तीन मारुति-800 कारों में लगाए गए थे, जो गुवाहाटी के फैंसी बाजार, पान बाजार और गणेशगुड़ी में रखे गए थे, जबकि बोंगाईगाँव में विस्फोट के लिए मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया गया।

महंता ने कहा कि पान बाजार विस्फोट में इस्तेमाल की गई कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी‍ और उसके चेसिस नंबर के आखिरी दो अंक गायब हैं। मारुति उद्योग लिमिटेड की मदद से जाँच की गई।

उन्होंने कहा कि गणेशगुड़ी विस्फोट मामले में इस्तेमाल की गई कार इटानगर की पाई गई है और अरुणाचल प्रदेश के उपपुलिस महानिरीक्षक से जाँच में मदद के लिए संपर्क किया गया है। गणेशगुड़ी से ही दो पीटीडी स्विच बरामद हुए हैं।

उन्होंने कहा कि फैंसी बाजार विस्फोट में इस्तेमाल की गई एस-01/0327 नंबर वाली कार के मालिक टिकेंद्र सैकिया को नौगाँव से गिरफ्तार किया गया है।

इटानगर में पुलिस ने कहा कि गणेशगुड़ी में हुए विस्फोट में इस्तेमाल की गई कार को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी के नाहरलागून के एक वितरक ने नई दिल्ली में एक बैंक अधिकारी को वर्ष 1996 में बेचा था। पुलिस ने कहा कि कार के लिए बैंक अधिकारी ने चेक से भुगतान किया था।

पुलिस महानिरीक्षक महंता ने कहा कि बोंगाईगाँव विस्फोट में इस्तेमाल पल्सर मोटरसाइकिल गुवाहाटी के काहिलीपाड़ा क्षेत्र की पाई गई और बिस्व बोरगोहेई नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि नजीर अहमद को नौगाँव जिले के मोइराबाड़ी से गिरफ्तार किया गया। यह एसएमएस ध्यान बँटाने का तरीका अथवा सुराग भी हो सकता है। सभी विकल्प खुले रखते हुए हम इसे नजरअंदाज नहीं कर रहे हैं।

महंता ने कहा कि इस संगठन के बारे में इस बात के अलावा और जानकारी नहीं है कि इसका गठन वर्ष 2000-01 में मुस्लिमों के एक वर्ग ने बोडो उग्रवादी संगठनों बीएलटी और एनडीएफबी से मुकाबले के लिए किया था।

उन्होंने कहा कि सीआईडी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कार्यालय के समीप संदिग्ध रूप से घूमते देखे गए दो व्यक्तियों के चित्र तैयार करा रही है। महंता ने जनता से जानकारी देने के लिए आगे आने की अपील की है, जिससे जाँच में मदद मिल सके।