गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

असम धमाकों के पीछे आईएसएफआईएम

टीवी चैनल को एसएमएस भेजकर जिम्मेदारी ली

असम धमाकों के पीछे आईएसएफआईएम -
इस्लामिक सिक्योरिटी फोर्स इंडियन मुजाहिदीन (आईएसएफआईएम) नाम के संगठन ने असम में गुरुवार को हुए सिलसिलेवार धमाकों की जिम्मेदारी ली है। साथ ही उसने इस तरह के और धमाकों की चेतावनी दी है।

स्थानीय न्यूज लाइव टेलीविजन चैनल को एसएमएस के जरिये भेजे गए संदेश में आईएसएफआईएम ने कल हुए धमाकों की जिम्मेदारी ली और देश के कुछ हिस्सों में और बम धमाकों को अंजाम देने की धमकी दी।

संदेश में कहा गया है ‍कि हम अपने सभी सदस्यों और भागीदारों का कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए शुक्रिया अदा करते हैं।

यह एसएमएस चैनल के इनपुट डेस्क को मोबाइल नंबर 9864693690 से मिला। यह रिलायंस नेटवर्क का नंबर है। मोबाइल फोन को तुरंत बंद कर दिया गया। सुरक्षा बलों ने पता लगाया कि यह नंबर मध्य असम के नगाँव जिले के मोइराबड़ी का है। यह नंबर नजीर अहमद नाम के व्यक्ति के नाम पर था। पुलिस अधिकारी मामले की जाँच कर रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि इस संगठन का गठन वर्ष 2000 में निचले असम में किया गया। इसका गठन बोडो लिबरेशन टाइगर्स (बीएलटी) और एनडीएफबी के जवाब में किया गया था।

एसएमएस संदेश में कहा गया है हम आईएसएफआईएम कल के धमाकों की जिम्मेदारी लेते हैं। हम असम और भारत में इस तरह के हालात भविष्य में भी उत्पन्न करने के बारे में भी चेतावनी देते हैं। हम अपने सभी सदस्यों और भागीदारों का शुक्रिया अदा करते हैं। आमीन।