मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By ND

अधिवेशन स्थल पर होगी कड़ी चौकसी

अन्य जिलों से भी बुलाए गए पुलिसकर्मी

अधिवेशन स्थल पर होगी कड़ी चौकसी -
भाजपा अधिवेशन के मद्देनजर पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अधिवेशन स्थल को पूरी तरह सील कर दिया गया है। बिना पास के कोई भी अंदर नहीं जा सकेगा। अन्य जिलों से भी पुलिस बल इंदौर बुलाया गया है। आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के अधिकारियों के अलावा खुफिया विभाग के कर्मी भी अधिवेशन स्थल को घेरे रहेंगे। विमानतल और रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

ND
पुणे में हुए ब्लास्ट के बाद सुरक्षा इंतजामों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अधिवेशन के दौरान भाजपा के वरिष्ठतम नेताओं के अलावा पूरे देश से नेतागण यहाँ एकत्र होंगे। इसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री तथा झेड-प्लस सुरक्षा वाले नेता भी शामिल हैं। इनके लिए केवल प्रदेश का पुलिस बल ही नहीं केंद्र की खुफिया एजेंसी भी सक्रिय है। अधिवेशन स्थल पर सुरक्षा के लिए करीब डेढ़ हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं।

इनमें एसएएफ की चार कंपनियाँ, क्विक एक्शन फोर्स, रेपिड एक्शन फोर्स, स्पेशल टास्क फोर्स की एक-एक कंपनी शामिल है। इसके अलावा पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) के 500 जवान, जिला बल के 400 जवान और ट्रैफिक पुलिस के 100 जवान भी तैनात रहेंगे। अधिवेशन के दौरान शहर में भी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा, क्योंकि नेतागण अधिवेशन के बाद शहर में विभिन्न स्थानों पर जाएँगे। बाहर से आने वाले नेतागण शॉपिंग मॉल्स में भी जाएँगे और शहर के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण भी करेंगे। इस कारण वहाँ भी सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं।

अधिकारियों की फौज रहेगी : अधिकृत सूत्रों ने बताया कि अधिवेशन स्थल पर एसपी स्तर के 2 अधिकारी, 10 एएसपी, 20 डीएसपी और 100 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों की तैनाती की जा रही है। अधिवेशन स्थल को सुरक्षा की दृष्टि से कई सेक्टरों में बाँटा गया है। बीडीएस टीम, अश्वारोही दल, बाज व पेंथर स्क्वॉड के अलावा मोबाइल पार्टियाँ भी गश्त करती रहेंगी। अवांछित तत्वों को अधिवेशन स्थल के आसपास फटकने नहीं दिया जाएगा। (नईदुनिया)