बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By WD

अंतिम रस्म भी सुरक्षाकर्मियों ने निभाई...

अंतिम रस्म भी सुरक्षाकर्मियों ने निभाई... -
‍'शिव के धाम' केदारनाथ में प्राकृतिक आपदा ने हजारों लोगों को पल भर में मौत की नींद सुला दिया। देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने न जाने किस जगह आखिरी सांस ली, यह कोई नहीं जानता। किसी का पिता बिछुड़ा तो किसी का सुहाग उजड़ा... किसी का भाई गुजर गया तो किसी बहन ने सदा के लिए आंखें मूंद ली... न जाने कितने ऐसे परिवार हैं, जिन्हें अपनों की आखिरी सूरत भी देखना नसीब नहीं हुई।

केदारनाथ की आपदा में मारे गए श्रद्धालुओं का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान और धार्मिक आस्थाओं को ध्यान में रखकर किया गया। अंतिम संस्कार की गवाह बनी ये तस्वीरें...

WD

सामूहिक दाह संस्कार के दौरान घी व संस्कार में प्रयुक्त होने वाली अन्य सामग्री।


नदी-नालों को पार करके स्वयं को जोखिम में डालकर शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते हुए सुरक्षाकर्मी।

WD

12 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर विपरीत परिस्थियों में अधिकारी ससम्मान धार्मिक रीति रिवाजों के साथ दाह संस्कार करने के निर्देश देते हुए।
WD

केदारनाथ की यात्रा में मृत श्रद्धालुओं का ससम्मान दाह संस्कार करने की तैयारी।

WD

दाह संस्कार करने की तैयारी में जुटे आईटीबीपी के जवान।

WD

केदारनाथ मंदिर व समीपस्थ मिले शवों को पुलिस व एनडीआरएफ के जवान अंतिम संस्कार के लिए ले जाते हुए।

WD

विपरीत परिस्थितियों और बारिश की परवाह किए बगैर सुरक्षाकर्मी शव को दाह संस्कार के लिए ले जाते हुए।

WD

आखिरी सलाम... केदारनाथ में सामूहिक दाह संस्कार में उत्तराखंड पुलिस और टीम द्वारा प्राकृतिक आपदा के शिकार श्रद्धालुओं को आखिरी सलामी दी गई। (सभी चित्र : महेश पांडे)

WD