गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
  6. शरद पवार को चुनाव आयोग का नोटिस
Written By भाषा

शरद पवार को चुनाव आयोग का नोटिस

Sharad Pawar | शरद पवार को चुनाव आयोग का नोटिस
चुनाव आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एवं केन्द्रीय कृषिमंत्री शरद पवार को चुनाव आचार संहिता का कथित रूप से उल्लंघन करने के लिए नोटिस जारी किया है।

पवार को आयोग का यह नोटिस एक मराठी दैनिक में छपे विज्ञापन के लिए दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि प्रिय किसानों, खरीफ के इस मौसम में वर्षा ने आपकी मदद नहीं की, लेकिन हम करेंगे। 'केन्द्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से किसान भाईयों के नाम संदेश’।

आयोग ने कहा कि आयोग का मानना है कि यह विज्ञापन उसे जारी करने के लिए दी गई उसकी सशर्त स्वीकृति के निर्देश का उल्लंघन है। आयोग ने कहा कि महाराष्ट्र में आम चुनाव के मौके पर मुंबई से प्रकाशित होने वाले एक अखबार में मराठी भाषा में विज्ञापन का प्रकाशन प्रथम दृष्टया राज्य के मतदाताओं को लुभाने का प्रयास है।

आयोग ने कहा कि इस संबंध में उसे एक शिकायत मिली थी। आयोग ने कहा कि उसने 18 सितंबर को अखबार में विज्ञापन के प्रकाशन को इस शर्त के साथ मंजूरी दी थी कि इसमें कोई फोटो, नारा आदि नहीं होना चाहिए।