शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By वार्ता
Last Modified: शिवपुरी (वार्ता) , शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2008 (17:07 IST)

पीले चावल देकर मजदूरी का आमंत्रण

पीले चावल देकर मजदूरी का आमंत्रण -
शादी-विवाह आदि शुभ अवसरों पर जिस प्रकार पीले चावल देकर लोगों से आने की मनुहार की जाती है उसी प्रकार मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में ग्राम पंचायतों के सचिव पीले चावल देकर मजदूरों को आमंत्रित कर रहे हैं।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि सभी जॉब कार्ड वाले मजदूरों को मजदूरी करने के लिए गाँवों में चलाए जा रहे कामों पर आमंत्रित किया जा रहा है। पंचायत सचिवों द्वारा पीले चावल देकर उन्हें काम करने के लिए बुलाया जा रहा है और इसकी शुरूआत जिले के करैरा अनुविभाग से की गई है।

मिश्रा ने बताया कि जिले के प्रत्येक गाँव में काम चल रहे हैं और कोई भी मजदूर सूखे की परिस्थिति में गाँव से पलायन न करे तथा उनकी रोजी-रोटी चलती रहे इसलिए उन्हें मजदूरी करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।